भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का होता है नाश : स्वामी जयदेव जी महाराज ।
SHIKHAR DARPANSunday, January 19, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के सिमरकोढ़ी पंचायत अंतर्गत दर्दमारा में कुलदेवी प्रतिष्ठा हेतु श्री मद भागवत ज्ञान सप्ताह महायज्ञ का आयोजन किया गया है । सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन आयोजन कर्ता सतीश मिश्र ने बताया कि वृंदावन धाम से आए हुए कथा वाचक पंडित स्वामी जयदेव जी शास्त्री के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि दिन में पंडित आचार्य पंकज कुमार मिश्रा के द्वारा पूजन आरती और रिंकू कुमार मिश्र के द्वारा दुर्गासप्तसती पाठ किया जा है। जबकि रात्रि में भागवत कथा का आयोजन होता है।कथा वाचक जयदेव शास्त्री ने कथा में श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ती हो जाती है। संसार दु:खों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है।
कोई स्वास्थ्य से दुखी है, कोई परिवार, कोई धन, तो कोई संतान को लेकर परेशान है। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरिभजन में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा वह अमृत है, जिसके पान से भय, भूख, रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मन, बुद्धि, चित एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए भागवत कथा को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए। श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है। श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से महापापी धुंधुकारी का भी उद्धार हो गया। कथा के बाद प्रसाद के वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन को सफल बनाने में चंपा देवी,कृष्ण कुमार मिश्र, नीलू देवी,नवीन कुमार मिश्र, विद्याभूषण मिश्र, सोनी मिश्र आदि योगदान दे रहे हैं।