पीरटांड़ के दो फरार नक्सलियों के घर चिपकाए गए इश्तेहार।
SHIKHAR DARPANSunday, January 19, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ के दो फरार नक्सलियों के घर चिपकाए गए इश्तेहार। वर्षों से सक्रिय रहे कुख्यात नक्सली पवन माझी एवं रतिराम मुर्मु के घर रविवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। पवन माझी एवं रतिलाल मुर्मु के खिलाफ गिरिडीह जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।इनमें बम विस्फोट और पुलिसकर्मियों एवं नक्सल केश जैसे कई मामले दर्ज है। फरार चल रहे नक्सली के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चस्पा करने की कार्रवाई की गईं हैं ।
इस दौरान तोपचांची पुलिस ने पीरटांड़ एवं खुखरा थाना के सहयोग से दोनो थाना क्षेत्र के दोनो फरार नक्सली के घर इफ्तियार चिपकाए गए।यहाँ यह बता दे कि पवन माझी उर्फ लंगर का घर खुखरा थाना क्षेत्र के चतरो है इसके पिता का नाम सीताराम मांझी है।वही रतिलाल मुर्मु का घर पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह नावाडीह है जो शंकर मुर्मु का पुत्र है। उपरोक्त कारवाई में खुखरा थाना प्रभारी निरजंन कच्छप,पीरटांड़ थाना पुलिस के कई जवान शामिल थे।