Type Here to Get Search Results !

रक्तदाल शिविर के साथ उसरी महोत्सव का तीसरे दिन की शुरुआत,कई लोगों ने किया रक्तदान।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

उसरी महोत्सव का समापन,गीत संगीत,नाटक,पुरस्कार वितरण और लोगों के विचारों के बीच हुआ समान देशभक्ति गाने और उसरी महोत्सव के कई नारों के साथ समाप्त हुआ।चार सौ छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया सभी को दिया गया प्रशस्ति पत्र। उसरी महोत्सव के समापन में मुख्य अतिथि सीसीएल के जीएम बासब चौधरी थे। उन्होंने कहा,समापन के उसरी महोत्सव बहुत तरीके से मनाया गया। उसरी उत्सव का चर्चा बंगाल में भी है,सीसीएल गिरिडीह की सांस्कृतिक टीम ने प्रकृति पर तीन तीन डांस किया तालियां बटोरी। उसरी बचाव अभियान के संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा जल,जंगल और जमीन बचाने के लिए यदि मेरी बाकी जिंदगी इस गिरिडीह और झारखंड के लिए समर्पित,जल जंगल और जमीन की बात कर पलट जाने वाले का जल्द करेंगे। पर्दाफाश,उसरी नदी के उद्दगम स्थल के तटो से उसरी फॉल के दोनों तरफ के तटो की आबादी के साथ बात चीत कर के उसरी को बचाने की छेड़ेंगे मुहिम।

कोर कमिटी के आलोक मिश्रा और संगीता सिन्हा ने कहा उद्घाटन से लेकर समापन तक हजारों स्टूडेंट,महिला पुरुष और बुजुर्ग आएअगले साल इसको लाखो में बदलना है।तीन दिवसीय उसरी महोत्सव की समाप्ति बड़ी धूम धाम से हुई। लगभग चार सौ प्रतिभागियों ने 17 और 18 जनवरी को,बालू पर क्रिकेट,खो - खो, कब्बड्डी,तैराकी जीके,मेहंदी भाषण आदि की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को भी एक प्रशस्ति पत्र दिया, साथ ही साथ मोमेंटो दिया गया।मोमेंटो टॉवर चौक क्लब ने उसरी महोत्सव को गिफ्ट किया है। उसरी बचाव अभियान के विनय सिंह, विनय बक्सी,त्रिपुरारी बक्सी,मुन्ना कुशवाहा अजय सिन्हा,तिरु दा,चुन्नूकांत,पूनम सहाय,सब्बाना रवानी,पंकज ताह,संजीव नाथ,रंजय बरदियार,विकास सिन्हा,ओंकार कृष्णा प्रसाद,सतीश कुंदन,धरणीधर प्रसाद, उदय सिन्हा,विकास सिन्हा,सुशांत कुमार,सज्जन कुमार,राजीव सिन्हा,अरविंद अग्रवाल निशांत भास्कर,संगीता सिन्हा,तनुजा सहाय,ढुल्लू दा,मंजू कुमारी,डॉक्टर पुष्पा सिन्हा,अलगुंदिया,प्रो बलभद्र, सिंकू सिन्हा, आलोक सिन्हा,प्रवीण सिन्हा,रमेश वर्माआदि ने बारी बारी से संबोधन किया।

ज्ञात हो कि पिक्कल बॉल के झारखंड सचिव प्रभात कुमार ने अपने भारत स्तर और इंटरनेशनल प्लेयर के साथ प्रचेता वर्मा,सुचेता वर्मा,आयुष कुमार,अर्पित राज,गौरव कुमार,दीपक कुमार,शशि विश्वकर्मा,जिगर विश्वकर्मा,प्रिंस कुमार, मो जैद,देवराज आनंद की उपस्थिति में उसरी महोत्सव स्थल खेल कर लोगों का मन मोहा।वही कला संगम के सचिव सतीश कुंदन के नेतृत्व में पर्यावरण पर बेहतर नाटक किया गया जबकि द रंग वही सीसीएल के जीएम बासब चौधरी और गोलू के नेतृत्व में दर्जनों बच्चियों ने प्रकृति के ऊपर तीन बेहतर डांस किया।वही प्राइवेट कोचिंग सेंटर की संस्था की पूरी टीम नागेंद्र सिंह,समीर राज चौधरी और विकास तिवारी,दीपक श्रीवास्तव, संगीता सिन्हा,मंजू वर्मा,सुबी जी,स्वाति सिन्हा,सूरज नयन,चंचल मिश्रा,उज्जवल कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कोचिंग संस्था के संचालक का आगमन हुआ।महोत्सव को सफल बनाने में कोर कमिटी और महोत्सव कमिटी के आलोक मिश्रा,संगीता सिन्हा और कैंसर अली का का बहुत योगदान रहा,नौशाद,चुन्नू और रेहान,मजहर आदि का  लगभग 100 घंटे की लागतार ड्यूटी के कारण और मीडिया के सफल हो पाया उसरी महोत्सव।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.