मॉडल आँगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत सेविका पर ग्रामीणों ने लगाया मनमानी का आरोप।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 18, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड अन्तर्गत सिमरकोढ़ी पंचायत के जमदहा मॉडल आँगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत सेविका आसिया खातुन पर ग्रमीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है । जमदहा गाँव के दर्जनों ग्रमीणों ने पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय पहुँच कर बीडीओ को एक ज्ञापन सौप सेविका द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया है। जिसमे लिखा है कि मॉडल आँगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत सेविका आसिया खातुन द्वारा बिल्कुल अपने मनमानी तरिके से आंगनबाड़ी का संचालन किया जा रहा है। बच्चों को प्रत्ति दिन पोषाहार नहीं देती है। केन्द्र में मात्र 7 से 8 बच्चों को ही रहने देती है।
ज्यादा बच्चों की उपस्थित होने पर डांट डपट कर भगा देती है। मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के खेल-कुद की सभी समानों को केन्द्र में न रख कर सेविका अपने घर में रखती है।आगे लिखा है कि ग्रामिणों द्वारा कई बार मौखिक शिकायत सेविका से किया गया परंतु लापरवाही में कोई सुधार नहीं आया। ऐसे में हमारे क्षेत्र के बच्चों का विकास कैसे संभव होगा सिधी तौर पर सेविका द्वारा ग्रामिणों के साथ- साथ सरकार को भी ठगने का काम कर रही है।ग्रामीणों ने बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ से मांग किया कि उपरोक्त विषय पर जाँच - पड़ताल कर उन पर ठोस कदम उठाते हुवे उचित कानुनी कारर्याइ की जाए।