Type Here to Get Search Results !

विद्या भारती के 6 आयामों में एक विद्वत परिषद की गोष्ठी का हुआ संपन्न।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

विद्या भारती के 6 आयामों में एक विद्वत परिषद की गोष्ठी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में शुक्रवार को संपन्न हुआ।मौके पर परिषद के अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, आरती वर्मा,पुष्पा सिन्हा एवं प्रधानाचार्य आनंद कमल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया।उपस्थित जनों का परिचय प्रमुख अशोक कुमार ओझा एवं विषय प्रवेश का संचालन प्रदीप कुमार सिन्हा ने किया।मौके पर प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा को ज्यादा समावेशी,प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण बनाया गया है। आरती वर्मा ने कहा कि इसमें सिर्फ पढ़ाई के जरिए ज्ञान हासिल करना नहीं बल्कि कला, संगीत,कौशल विकास और नैतिक शिक्षा को व्यापक बनाने पर जोर दिया गया है।

पुष्पा सिन्हा ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आत्मनिर्भर भारत की है।माँ और मनोबल दो ऐसी शक्ति है जो लोगों को हर मुसीबत से मुकाबला करने की प्रेरणा देती है।सुशील ओझा ने कहा कि इस शिक्षा नीति में मातृभाषा पर जोर दिया गया है।मातृभाषा यानी अपनी भाषा में शिक्षा ग्रहण करना है।इसमें समावेशी शिक्षा पर जोर दिया गया है भयमुक्त वातावरण में बच्चों को शिक्षा देना इसका उद्देश्य है। अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश के युवाओं का दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ऐसा विश्वास है।बैठक में समिति उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा,डॉ शशिभूषण प्रसाद,जयनंदन सिंह,अजीत मिश्रा,हरिशंकर तिवारी,राजेन्द्र लाल बरनवाल,शुभेन्दु चंदन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.