Type Here to Get Search Results !

ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर भ्रमण में आए वाश टीम।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में बदडीहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर भ्रमण में आए वाश टीम ऑफिसर कुमार प्रेमचंद सर, सुशांत सर,सुरेश अग्रवाल , जिला समन्वयक बीरेंद्र कुमार सर द्वारा एक विशेष आवश्यक बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता मुखिया शिवनाथ साव जी ने की।मास्टर जलसहिया पूर्णिमा देवी, आंगनबाड़ी की महिला प्रवेक्षिका अजमेरी खातून सभी आंगनबाड़ी सेविका, पोषण सखी बदडीहा जलसहिया सुमनकरी देवी,प्रमिला देवी,एवं प्लांट के स्टाफ  और वार्ड सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से जलसहिया के कार्य जल जीवन मिशन के तहत जलकर वसूली प्रोत्साहन राशि और रखरखाव कनेक्शन आदि के विषय में जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.