Type Here to Get Search Results !

स्थानीय को टोल टैक्स मुक्त की मांग को ले टोलनाका के खिलाफ जेएलकेएम व मोटर कामगार यूनियन का 17 जनवरी को करेंगे आंदोलन।

बगोदर,शिखर दर्पण संवाददाता।

बगोदर से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित कुलगो टोल टैक्स शुरू से हीं विवादों में रहा है। कभी पत्रकारों के साथ बदसलुकी तो कभी ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट तो कभी कई और वज़हो से सुर्खियों में रह है। लेकिन राजनीतिक संरक्षण और निर्धारित कमीशन के वज़ह पर कभी टोल कर्मीयों के गुंडागर्दी और मनमानी पर कोई ठोस कार्यवाई नहीं हुवा। बताया जाता है की 2024 में हुए राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के नियम में संशोधन के अनुसार 20 किलोमीटर तक लोगों को टोल टैक्स में छूट है। इसके बावजूद मोटर कामगार यूनियन द्वारा इस संबंध में कई बार लिखित आवेदन देकर मांग की किया है।

बताया जाता है कि कमीशन के चक्कर कभी भी स्थानीय लोगों की मांग पूरी नहीं हुई है। स्थानीय मोटर यूनियन बगोदर और इसके आसपास के लोगों को टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बगोदर बस पड़ाव में एक दिवशीय आंदोलन करेंगे। आंदोलन की अगुआई झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार महतो करेंगे। जिसे लेकर चार दिन पूर्व बगोदर बस स्टैंड में बैठक कर  योजना बनाई गई है। उमेश कुमार महतो ने लोगों से आवाहन किया है कि आंदोलन को मजबूत और धारदार बनाने के लिए सभी वाहन संचालक भाग लें ताकि भविष्य में हर स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.