पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को प्रखड़ स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रमुख सविता टुडू,उपप्रमुख महेन्द्र प्रसाद,बीडीओ मनोज मरांडी,सांसद प्रतिनिधि मिराज आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ऐडवट करकेंटा,पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक,जोगेंद्र तिवारी,नवीन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जबकि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्र भी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मेला ओपीडी में लगभग 976 मरीजो का जांच किया गया।जबकि आयुष्मान कार्ड 70 लोगों का बनाया गया।
मलेरिया का जाँच 26 लोगों का वही एन सी डी जाँच 114,वैक्सीन 211,फलेरिया का जांच 172 लोगो का किया गया।साथ ही आभा कार्ड,परिवार नियोजन,किशोरी जांच, एचआईवी,वरिष्ठ नागरिक जांच,कुष्ट जैसे आदि का जांच किया गया। कैम्प में डॉ शशिकांत प्रसाद, डॉ शमसुद्दीन,बीपीएम सरिता कुमारी,नीलम कुमारी,आसू प्रिया,रिंकी प्रियंका कुजूर,सनातन कुमार,शांति कुमारी,सोहगी कुमारी सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों का अहम योगदान रहा।वही स्वास्थ्य शिविर को लेकर प्रखंड के सुदूरवर्ती गाँव के लोगो में खासा उत्साह देखा गया और लोगो ने शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना स्वास्थ्य जांच कराया। जिन्हें निशुल्क दवाइयां भी दी गई ।