एएसपी एवं एसडीपीओ ने डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के संग की बैठक।
SHIKHAR DARPANFriday, January 17, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
एसडीपीओ डुमरी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को एएसपी अभियान सुरजीत कुमार एवं एसडीपीओ सुमित प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के संग बैठक किया गया।इस दौरान गिरिडीह जिला अंतर्गत फ़रार नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने,उनके परिजनों को आत्मसमर्पण नीति के बारे मे प्रचार प्रसार करने,उनके विरुद्ध लंबित कांडों में कुर्की/वारंट का अविलंब निष्पादन करने तथा समाज के भटके लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ते हुए नक्सल मुक्त वातावरण बनाने की ओर अग्रसर कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में थाना प्रभारी डुमरी प्रनीत पटेल, थाना प्रभारी निमियाघाट सुमन कुमार, पीरटांड थाना प्रभारी दिपेश कुमार, मधुबन थाना प्रभारी जगन्नाथ पान,हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार एवं खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप उपस्थित थे।