Type Here to Get Search Results !

आत्मसमर्पण पॉलिसी को लेकर पुलिस पहुँची 10 लाख इनामी नक्सली जनरल कमेटी के सदस्य साहब राम के घर।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देशा पर शुक्रवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका करंदो गाँव का एएसपी अभिनस सुरजीत कुमाए एवं डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने दौरा किया। इस दौरान एएसपी ने करंदो गाँव में हार्डकोर नक्सली साहेबराम मांझी के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। 10 लाख इनामी नक्सली जोनल कमिटी के सदस्य साहेब राम मांझी के बारे में लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान एएसपी और एसडीपीओ ने जब लोगों से साहेब राम के बारे में बात करना शुरू किया तो लोगों ने बताया कि वह कई वर्षों से घर नहीं लौटा है।सरेंडर पॉलिसी को लेकर एएसपी ने साहेब राम मांझी के परिजनों से काफी देर तक बातचीत किया।इस दौरान एएसपी ने सरकार के आत्म समपर्ण नीति के बारे में बताया।

एएसपी ने कहा कि जो लोग मुख्यधारा से भटक गए हैं। उनके लिए सरकार की सरेंडर पॉलिसी है।दर्जनों नक्सली इस योजना का लाभ ले रहे है। आत्मसमर्पण करने कस बाद कई सारे लाभ दिए गए गे।उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहती है।जब भी किसी भी व्यक्ति को जरूरत पड़े बेझिझक जिला कार्यालय पहूंचे।आपके हर दुख-सुख में पुलिस आपके साथ है।अब तक कई लोगों के इलाज,शादी विवाद,पढाई आदि कार्यों में पुलिस ने कई लोगों की मदद किया है।यहां यह बता दे की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमिटी के सदस्य साहेब राम मांझी अपने घर करंदो गाँव आया हुआ है।इसी को लेकर पुलिस करंदो गाँव पहुँची थी।लेकिन पुलिस को इस दौरान कुछ हाथ नही लगा।इस दौरान उपरोक्त के अलावे पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमाए के अलावे दर्जनों जवान शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.