Type Here to Get Search Results !

फसल सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत कृषक गोष्ठी आयोजित ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता । 

पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान उपस्थित हुए।बैठक में प्रखण्ड स्तरीय फसल सुरक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखण्ड कनीकी प्रबंधक ने पौधा संरक्षण विभाग अन्तर्गत चलने वाले योजनाओं एवं फसलों के सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

किट रोग एवं उपचार के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक बताया गया । बैठक में जिला द्वारा नामित अग्रि क्लिनिक से प्रशिक्षण देने आये प्रज्ञा कुमारी द्वारा किसानों को फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम,एटीएम सहित छोटन मुर्मु, रविलाल मुर्मु, शौकत अंसारी,विधानचंद्र राय,एतवारी मरांडी,रामचन्द्र महतो, टुनटुन सिंह,रीतलाल साव, पिंटु वर्मा,पंचम सिंह,महादेव मुर्मु,बोधन गोप सहित कई लोग शामिल थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.