राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 25, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ गिरिजानंद किस्कू की अगुवाई में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाई गई, इसमें बिना किसी भेदभाव और प्रलोभन के स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड का वितरण, जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी की है ।
इस अवसर पर प्रखंड स्तर पर बी०एल०ओ० को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीओ ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें भारत के प्रजातांत्रिक जीवन मूल्यों और परम्पराओं के प्रति जागरूक करता है। भारत अपने लोकतंत्र के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं। वही बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ और मजबूत बनाने में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ी है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर भारत की लोकतांत्रिक परम्परा का हिस्सा बनने का आह्वान किया। इस दौरान संबंधित विभाग के कर्मी व अधिकारी उपस्थित थे।