Type Here to Get Search Results !

पूजा हेंब्रम के समर्थन में आदिवासी समाज ने निकाला जन आक्रोश रैली ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता । 

पूजा हेंब्रम एवं ताज हुसैन मामले में शनिवार को मरांगबुरु सांवता सुसार बैसी,आदिवासी युवा मंच,आदिवासी समाज एवं अन्य संगठन, सामाजिक लोगो की एक बैठक शहिद सिद्धू कान्हू मैदान में शनिवार को की गई।बैठक में लोगों ने कहा कि समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आप सभी भली भांति अवगत हो चुके है कि झरखंड राज्य जिला गिरिडीह प्रखंड पीरटांड़ थाना क्षेत्र स्थित चिरकीडीह निवासी संथाल आदिवासी युवती को जबरन धर्मान्तरण एवं शादी के लिए मजबूर करने तथा धमकी और मानसिक प्रताड़ना के विरुद्ध चिरकी बाजार निवासी आरोपी ताज हुसैन के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुए 24 घण्टे से ज्यादा वक्त बीत चुके है परंतु आरोपी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है।साथ ही आरोपी बचने के लिए दिन प्रतिदिन नया नया प्रपंच रच रहा है। ऐसे में अब बिना जन आंदोलन के पीड़ित को न्याय नही मिल सकता है।

इस लिए सम्पूर्ण समाज मिल कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु जन आंदोलन खड़ा करना होगा।इसी निमित शनिवार को सेकडों की संख्या में सभी समाज के लोग द्वारा एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई जो चिरकी के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ थाना परिसर तक पहुँची जहां लोगो ने थाना प्रभारी को तत्काल करवाई करने की मांग की । जिसपर उग्र आंदोलन करियों को बताया गया कि अभियुक्त ताज हुसैन को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन वही एक  नाटिकिए घटना कर्म में बताया गया कि ताज हुसैन शनिवार सुबह 10 बजे गिरिडीह कोट में आत्म समर्पण कर दिया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं अभियुक्त द्वारा एक विडिओ जारी किया गया जिसमें वह कोर्ट परिसर में आत्म समर्पण के लिए जाता दिख रहा है। इधर उग्र लोगों ने ताज हुसैन के घर के सामने भी प्रदर्शन कर विरोध जताया है । समाचार लिखे जाने तक आदिवासी समाज के लोग शहीद सिद्धु कान्हु मैदान में सैकड़ों की संख्या में डटे हुए हैं ।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.