बिहार से बंगाल जा रहे गोवंश लोड तीन गाड़ियों को गिरिडीह के दो थानों की पुलिस ने किया जब्त।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 18, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
शनिवार अहले सुबह करीब तीन बजे गिरिडीह के बगोदर और सरिया पुलिस ने गोवंश के धंधेबाजों के खिलाफ कारवाई किया। और गोवंश लोड चार गाड़ियों को जब्त किया। इसमें बगोदर में एक बड़े ट्रक को जब्त किया गया। तो सरिया में तीन छोटे गाड़ियों को जब्त किया गया। लेकिन पांचों में गोवंश ठुस ठूंस कर लोड थे। चारो गाड़ियों के बिहार से बंगाल जाने की सूचना था। और इसी गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में पहले सरिया के कोईयरीडीह में मवेशी लोड तीन गाड़ियों को जब्त किया गया। तीनो गाड़ियों में ठुस ठूंस कर मवेशियों को लोड किया गया था। इस दौरान सरिया थाना पुलिस बगैर देर किए तीनों गाड़ियों को जब्त कर थाना पहुंचाया गया। और तीनो गाड़ियों से मवेशियों को नीचे उतारा गया। तीनो गाड़ियों में करीब 30 मवेशी लोड थे। फिलहाल सरिया पुलिस कुछ गोवंश का देखभाल कर उन्हें मधुबन गोशाला भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
वहीं तीनो गाड़ियों के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। इधर बगोदर के कुंबा मोड़ में ही बगोदर थाना पुलिस ने गोवंश लोड एक बड़े ट्रक को जब्त किया गया। ट्रक में ही करीब 80 के करीब गोवंश लोड बताए जा रहे हैं। हालाकि इनकी गिनती की जा रही है। ट्रक में जगह अधिक होने के कारण क्षमता से अधिक गोवंश लोड किया गया था। हालाकि बात यह भी सामने आया कि बगोदर के जिस पुलिस पदाधिकारी ने गोवंश लोड ट्रक को जब्त किया। उसे वहीं छोड़ने को लेकर मैनेज करने का भी प्रयास किया जा रहा था। लेकिन इसकी सूचना थाना प्रभारी विनय कुमार को मिलने के बाद वो फौरन कुंबा मोड़ पहुंचे, और गोवंश लोड ट्रक को जब्त किया। थाना प्रभारी विनय कुमार का दावा है कि अगर पैसे लेनदेन कर गाड़ी को मैनेज करने का प्रयास होता। तो ट्रक ड्राइवर गाड़ी कुंबा मोड़ छोड़ कर फरार नहीं होता। क्योंकि पुलिस को आते देख ट्रक ड्राइवर गोवंश लोड गाड़ी को कुंबा मोड़ में छोड़कर फरार हो गया।