पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में किसान मित्र संघ का एक बैठक आयोजित कि गई । बैठक में प्रखंड कमिटी का पुनर्गठन किया गया । बैठक में किसान मित्रों को संघ के क्रिया कलापों के बारे में जानकारी दी गई । वहीं मौके पर नई कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रफिजुद्दीन अंसारी को प्रखंड अध्यक्ष, भगिया देवी व मुंसी रजक को उपाध्यक्ष, पिंटु वर्मा को सचिव,तेरेसा मरांडी को सह सचिव,बुधन गोप,कैलाश वर्णवाल को कोषाध्यक्ष मोहन कर्मकार को सह कोषाध्यक्ष, एवं अनिलेश गौरव को मिडिया प्रभारी बनाया गया है ।
जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गुरुचरण महतो,अविनाश मुर्मू,सुजीत सोरेन,युगल महतो सहित कई को शामिल किया गया है।चुने गए सदस्यों ने कहा ही जो दायित्व हमे सौंपा गया है इसके लिए हम बेहतर तरीके से काम करने का प्रयास करेंगे। और किसान मित्रों के हर मांगो के लिए आवाज उठाए गे।बैठक में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो किसान मित्र शामिल हुए थे ।