मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर सीओ ने किया प्रेस वार्ता।
SHIKHAR DARPANMonday, January 13, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सीओ गिरजनंद किस्कू द्वारा सोमवार को एक प्रेस वात का आयोजन किया गया।इस दौरान उन्होंने झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के जिन लाभुकों का किसी त्रुटि के कारण राशि नहीं जा रही है इस विषय पर पूरी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मंईया सम्मान योजना के लिए प्रखंड कार्यालय में एक हेल्प डेस्क बनाया गया है।जिसमें तीन कर्मियों क्रमशःमनोज रंजन,निकिता नेहा खाखा एवं संजय कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
साथ ही तीनो उक्त कर्मी दैनिक प्रगति प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में वांछित कागजातों के साथ प्रतिदिन संध्या 5 बजे सामाजिक सुरक्षा के कम्प्यूटर ऑपरेटर को उपलब्ध करायेंगे।उक्त आशय की जानकारी सोमवार को सीओ गिरजनंद किस्कू ने अपने कार्यालीय कक्ष में पत्रकारों को दी। साथ ही कहा कि इस योजना से वंचित लाभुकों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।इसके लिए प्रखंड कार्यालय में ही फॉर्म जमा करना होगा। सीओ ने बताया कि अभी प्रखंड में लगभग 20 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है।जिनका बैंक अकाउंट में त्रुटि है उसके लिए बैंकों के साथ बैठक कर लाभुकों की जानकारी ली जाएगी।उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वे सभी अपना एकल बैंक अकाउंट ही जमा करें।