Type Here to Get Search Results !

गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन भारत के बैनर तले झरो धाम में वन भोज कार्यक्रम का आयोजन।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन भारत के बैनर तले जमुआ प्रखंड के झरो धाम में रविवार को गोवास्मी कल्याण फाउंडेशन भारत की एक बैठक सह वनभोज कार्यक्रम की गई जिसका अध्यक्षता गिरीडीह जिला के अध्यक्ष बासुदेव पंडा के उपस्थित में की गई । बैठक का संचालन गिरीडीह जिला के महासचिव बिपिन गिरी ने किया । इधर केंद्रीय अध्यक्ष बैजनाथ गिरी ने कहा कि गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन भारत के तहत कई तरह की कार्य करने के लिए लोगों को इस समिति के माध्यम से रजिस्ट्रेशन मिली है जिसमें कई कल्याणकारी योजनाओं को भी करने के लिए आवश्यकता है समय-समय पर निशुल्क सेवा भी ग्रामीणों के बीच करने के लिए भी जरूरी है साथ में या भी कहा कि गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन भारत के तहत पूरे भारत में हर राज्य अपने-अपने स्तर से सामूहिक विवाह करने का भी निर्णय लिया गया।

जिसमें कई विभिन्न बिंदुओं पर फोकस किया गया समाज से शिक्षा , दहेज प्रथा, पौध रोपण कार्य, संकल्प लिया गया साथ ही समाज में बढ़ रहे कुरीतियों को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष जोर दिया गया एवं अपने स्वजाती बंधुओं को गुरुकुलम का शिक्षा देने का बात सामने आया हमारे जागरूक सभी गोस्वामी बंधुओ से आग्रह है कि आज का बैठक ध्वनि मतों से सभी प्रखंडों में कमिटी की गठन की घोषणा की गई ।सभी गांव ग्राम में सभी प्रत्येक सदस्यों को वार्षिक सदस्य शुल्क 50रुपया लिया जाएगा वही सक्रिय सदस्यों को 200सो प्रस्ताव को पारित किया गया एवं आगामी बैठक में कमेटी बनाकर राजधनवार, बिरनी,सरिया, बगोदर, डुमरी, तिसरी, गांवा,गिरीडीह, गंडेय, बेगाबाद, पीरटांडा,प्रखंड कमेटी का निर्माण करने पर जोर दिया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष बैजनाथ गिरी , केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज पंडा,उपस्थित रहे एवं सभी बिंदुओं पर फॉक्स देकर धनी मतों से समाज को एकजुट करने के लिए और भी एक आंदोलन रूप देकर समाज के विभिन्न गांवों को जोड़ने पर बल दिया गया मौके पर झारखंड राज्य के महासचिव सुभाष पंडा, झारखण्ड राज्य के उपाध्यक्ष नरेश पंडा, बिहार राज्य के जमुई जिला अध्यक्ष उदय भारती, युवा वाहिनी प्रांत झारखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष मधुभूषण गोस्वामी  जिला कोषाध्यक्ष अम्बिका पंडा, केंद्रीय सदस्य नरेश भारती, सुधीर पंडा, झारखंड राज्य के संरक्षक प्रदीप गोस्वामी, अनिल गोस्वामी जगदीश गोस्वामी, झारखंड प्रांत के संरक्षक शिव शंकर गिरी, प्रमोद गिरी, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर गिरी, कामख्या गिरी, लक्ष्मीकांत भारती, मुकेश भारती, मोतीलाल गिरी, बिकास पंडा सिकंदर पंडा, भरत गिरी, डोमिलाल गिरी, किशुन गिरी, दुखन गिरी, गिरीश गिरी, रामबिलास गिरी, प्रहलाद पंडा, अनिल गिरी, जलेश्वर गिरी, कैलाश गिरी, गौतम गिरी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.