पारस विद्या योजना के तहत पीरटांड़ में 43 शिक्षकों की नियुक्ति ।
SHIKHAR DARPANSunday, January 12, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन द्वारा संचालित पारस विद्या योजना के तहत पीरटांड प्रखंड के आस-पास गांवों के 34 विद्यालयों के लिए 43 शिक्षकों का रविवार को मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें पास हुए 43 शिक्षकों की नियुक्ति इन 34 विद्यालयों में गई । पारस विद्या योजना का मुख्य उद्देश्य है की बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले इसी उद्देश्य से गांव के लड़के एवं लड़कियों को 4 माह का ऑनलाइन प्रक्षिण देने के पश्चात स्कूल में शिक्षण के लिए नियुक्त किया जाता है।
संस्था का लक्ष्य है कि जल्द ही 50 विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति कि जायेगी । आगे और भी ग्रुप तैयार किया जा रहा है प्रशीक्षण के लिए ताकि जल्द ही और भी शिक्षक नियुक्त किया जा सके।साथ ही सभी शिक्षक पारस विद्या योजना द्वारा विद्यालयों में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु नियुक्त किया गया है। वही मोके पर सुजीत सिन्हा,कैलाश अग्रवाल,विनय महतो के अलावे कई लोग उपस्थित थे।