झामुमो नेता पर लगा लव जिहाद का आरोप//झामुमो ने सभी पदों से हटाया//बनाई पाँच सदस्यीय जांच कमिटी।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 21, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकीडीह ग्राम निवासी राधिका किस्कू पति स्व शिवशंकर हेंब्रम ने पीरटांड़ प्रमुख एवं पंचायत के मुखिया को एक आवेदन देकर कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्च के प्रखंड सचिव चिरकी निवासी ताज हुसैन हमारी ननद पूजा हेंब्रम पिता राम कृष्ण हेंब्रम को जबरन धर्मांतरित कर शादी करने का दबाब दे रहा है। घर वालो को बराबर धमकी देते रहता है कि पूजा हेंब्रम से हमारी शादी करवा दो नही तो अंजाम बुरा होगा वो ऊंची पहुँच का भी धमकी देता है।उसके धमकी के डर से पूजा की माँ एवं बड़ी बहन तीन बच्चों को लेकर के घर से कही चली गई है। इधर हमारी ननद पूजा हेंब्रम उक्त मुस्लिम लड़का से शादी नही करना चाहती है। वो कहती है कि यदि बा जबरदस्ती हमारी शादी उक्त मुस्लिम लड़का से कर दिया गया तो में आत्म हत्या कर लुंगी। प्रमुख एवं पंचायत के मुखिया को दिए आवेदन का प्रतिलिपि मुख्यमंत्री,नगर विकास एवं पर्यटक मंत्री, आरक्षी उप निरीक्षक एवं उपायुक्त को दी गई है।
*उधर झारखंड मुक्ति मोर्चा आनन फानन में एक पत्र जारी कर पांच सदस्यीय जांच कमिटी गटित कर दी है। औऱ आरोप की जांच रिपोर्ट आने तक ताज हुसैन को तत्काल सभी पदों एवं सदस्य्ता से निलंबित कर दिया है।इस आशय की जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह ने एक पत्र जारी कर दी है। *वही मंगलवार को आदिवासी सम्पूर्ण समाज की एक बैठक चिरकी में कई गई। जिसमें मांग की गई है कि 24 घन्टा के अंदर यदि ताज हुसैन को गिरफ्तार नही किया गया।तो उग्र आंदोलन किया जाए गा। और पूजा हेंब्रम की माँ,बड़ी बहन एवं अन्य तीन बच्चे जो उसके कब्जे में है जल्द से जल्द उसको समाज मे जिमा दे। तब तक उसके परिवार को सामाजिक बहिष्कार किया गया है।
*इधर पीड़ित पूजा हेंब्रम पीरटांड़ थाना प्रभारी को आवेदन दे कर के कहा है की मुझे मुस्लिम धर्म में जबरन धर्मांतरण एवं शादी करने का दबाब दिया जा रहा है। विरोध करने पर जाती सूचक गली देकर मेरे साथ छेड़ छाड़ किया जाता है। जिस कारण में मानसिक अत्याचार से पीड़ित हूँ। वही थाना प्रभारी दीपेश कुमाए ने बताया कि आवेदन पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।