पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने को लेकर बीडीओ मनोज कुमार मरांडी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख सविता टुडू,सांसद प्रतिनिधि मिराज आलम,पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमाए, मधुबन थाना प्रभारी जगन्नाथ पान उपस्थित थे।बैठक में सर्वसम्मति से सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, पंचायत सचिवालय, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों में झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया।
बैठक मे बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाए गा जिसका समीक्षा भी किया गया।प्रखंड सह अंचल कार्यालय में झंडोतोलन का समय 8:30 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 8:55 बजे,पीरटांड़ थाना 9:40 बजे,मधुबन थाना 10:55बजे इसके अलावे अन्य कार्यालयों में झंडोतोलन करने का समय निर्धारित किया गया है। मौके पर बीपीएम सरिता कुमारी,नाजिर अविनाश कुमार सहित कई सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।