Type Here to Get Search Results !

डुमरी विधायक ने किया प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन,

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा केबी उच्च विद्यालय के अतिरिक्त भवन के मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।उद्घाटन डुमरी विधायक जयराम महतो सीएस डॉ शिव प्रसाद मिश्रा एलआरडीसी जीतराय मुर्मू प्रमुख उषा देवी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश महतो आजसू केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी जिप सदस्य प्रदीप मंडल,धनंजय प्रसाद उपप्रमुख उपेन्द्र महतो व भाजपा नेता जिवाधन महतो आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।मेला में स्वास्थ्य के विभिन्न प्रकल्पों से जुड़े 19 स्टॉल लगाये गये थे।

जहां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये लोग स्वास्थ्य परामर्श लेते हुए अपना स्वास्थ्य इलाज कराकर नि:शुल्क दवाईयां प्राप्त कर रहे थे।इस दौरान डीपीएम प्रतिमा कुमारी डीपीसी रंजीत कुमार रेफरल अस्पताल के डॉ कामेश्वर महतो,डॉ सरोज,डॉ राहुल अग्रवाल,डॉ पावेल पराशर नेत्र सहायक अमरनाथ पंजियार बीपीएम पूजा कुमारी,बीएएम राम प्रवेश बीटीटी मानिकचंद महतो,उषा देवी,अर्जुन मोदी बीडीएम विक्की कुमार रजक,जीबी राम एमटीसी मालो कुमारी एएनएम विजेता राज लिपिक शंकर ठाकुर,रामेश्वर महतो,सादिक खान मुखिया जागेश्वर महतो कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल युवा कांग्रेस के गिरिडीह जिला महासचिव गुड्डु मलिक,सादिक अली आदि सहित सभी जुएनएम एएनएम,सीएचओ,एमपीडब्लू,स्वास्थ्य कर्मी,कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.