उसरी महोत्सव में जिन्होंने भी आर्थिक,मानसिक,शारीरिक और वैचारिक सहयोग किया है सब सम्मानित किए जाएंगे कोर कमिटी ने लिया -राजेश सिन्हा ।
SHIKHAR DARPANThursday, January 23, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
इसी क्रम में आज राजेश सिन्हा सुबह सात बजे उसरी बचाव अभियान का मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र लेकर,सफाई कर्मी के बीच पहुंचे,झारखंड लोकल बॉडी इम्प्लाइज फेडरेशन के विंग नगर निगम के सचिव लखन हरिजन,लखन शर्मा,मो साबिर,अध्यक्ष अजीत चंद्रा को उसरी महोत्सव में बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद दिया,श्री सिन्हा ने कहा कि कोर कमिटी ने यह निर्णय लिया है कि जिनका भी आर्थिक,शारीरिक,वैचारिक या मानसिक योगदान रहा है,सभी के घर तक जायेंगे उसरी बचाव अभियान की टीम और सम्मानित भी करेगा,ज्ञात हो नदी और प्रकृति को बचाने के लिए झारखंड के अंतर्गत पहला अभियान है।फेडरेशन के अधिकारियों ने कहा कि आज पहली बार किसी ने हमारे पास आकर सम्मान किया है,हम सब बड़ा बड़ा कार्यकर्म का मुख्य हिस्सा रहते है किंतु कभी सम्मान का सोचना यह तो आज तक नहीं देखा गया है,इस तरह का कार्यकम से सफाई कर्मियों में भी एक बेहतर सोच विकसित होगी,श्री सिन्हा ने कहा सफाई कर्मी के बिना कोई कार्यक्रम असंभव है इसलिए सभी गिरिडीह वासियों से और प्रशासन से अपील है कि इनके भी सम्मान में कुछ सोचिए इनमें भी डबल ताकत देखने को मिलेगा।
टॉवर चौक ग्रुप जिन्होंने पूरे शिल्ड को सजा सावरकर उसरी बचाव अभियान के सभी प्रतियोगिता विनर और रनर के अलावे तीसरे नंबर को भी मैमेंटो दिया जबकि सभी सम्मानित को अब भी जा कर दे रहे है,जबकि सभी कोर कमिटी को भी सम्मानित की जाने की बात कही गई है, जबकि उसरी बचाव अभियान की कोर कमिटी ने चास सौ को प्रशस्ति पत्र दिया गया है,जो जो नहीं आ पाए थे उनके लिए शास्त्री नगर दुर्गा मंडप के सामने वाले घर में संपर्क कर सकते है,कर्मियों और उनके नेतृत्वकर्ता ने कहा आगे भी इस प्रकार के कार्यों में हमेशा सहयोग नगर आयुक्त, अफसरों और एक एक कर्मियों का हमेशा योगदान रहेगा।सिन्हा ने कहा उसरी नदी में खुले में शौच करने वाले को चिन्हित कर नोटिस दी जायेगी नदी किनारे, अतिक्रमण,अवैध बालू उठाव पर भी रोक लगे,रात भर बालू उठाव होता है,थाना के कुछ छोटे अफसर के बालू उठाव करने वाले से दोस्ती रहती है इसलिए लगातार ऐसा हो रहा है।आकांक्षा का कचड़ा उठाने वाली गाड़ियों में कचड़ा ढकने का कभर नहीं है जल्द सुधार कर के आकांक्षा वरना,आंदोलन करेंगे आकांक्षा के अफसर के खिलाफ आंदोलन करेंगे।