पराक्रम दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ।
SHIKHAR DARPANThursday, January 23, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
पराक्रम दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य आनंद कमल, अजीत मिश्रा एवं बच्चों ने उनकी छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।मौके पर विद्यालय से पथ संचलन निकाला गया।मार्ग में घेाषवादन के साथ बच्चे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे,वंदे मातरम, भारत माता की जय,तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा आदि नारों से नगर गुंजायमान था।नगर भ्रमण के पश्चात विद्यालय में उनकी जयंती मनाई गई।बहन रक्षिता,भैया भव्य एवं टिंकू राय ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला वहीं अनमोल मिश्रा ने काव्य पाठ किया। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस अदम्य साहस,दृढ़ संकल्प और निर्भीकता के प्रतिबिंब थे। उनका जीवन देशभक्ति, बलिदान और प्रेरणा का अमित प्रतीक बनकर सदैव स्मरणीय रहेगा।आज उनकी जयंती पर विद्यालय परिवार नमन करता है।कार्यक्रम में समस्त आचार्य- दीदी एवं बच्चे उपस्थित थे।