पीरटांड़ प्रखंड स्थित शहीद सिद्धू कानू विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय वार्ड सदस्यों की एक अहम बैठक का आयोजित कि गई। बैठक की अध्यक्ष तुइयो पंचायत के वार्ड नम्बर 13 की सदस्या लीलावती देवी ने की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य आए हुए थे। बैठक में ग्रमीणों की जनसमस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया कि आगामी बैठक में वार्ड सदस्यों की एक समिति गठित की जाए गी।और समिति के माध्यम से प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए गा।
अपने हक एवं हकुक की लड़ाई के लिए अपने सम्मान की रक्षा की मांग की गई है।वही कहा गया है कि पंचायतों में चल रहे योजनाओं पर खुलेरूप से रिश्वत की मांग की जाती है जिसपर अंकुश लगाया जाए।वही पंचायत में चलने वाले 15 वें वित्त, मनरेगा योजना,अबुआ आवास,प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजनाओं में वार्ड सदस्यों की भूमिका सुनिश्चित किया जाए। चेक सिलिप,एमबी इत्यादि निशुल्क निर्गत किया जाए।वही जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र भी निशुल्क निर्गत करने की मांग वार्ड सदस्यों ने की है।बैठक में संजय कुमार महतो, योगेस प्रसाद महतो,बंटी पांडे,नूतन भक्त,ममता देवी,रामप्रसाद महतो, दिनेश मरांडी,सीताराम महतो,जोनाराम टुडू सहित कई लोग शामिल थे।