क्रुरता पूर्वक लदे 32 गाय के बछड़े को डुमरी पुलिस ने पकड़ा,4 बछड़े मृत पाए गए।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 18, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह मवेशी से लदे एक ट्रक (जेएच 09एएफ 2255) को पकड़ा और उसमें क्रुरता पूर्वक लदे 32 गाय के बछड़े को गुरूटांड़ स्थित गौशाला भेज दिया गया।32 बछड़ो में 4 बछड़े मृत थे।बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में क्रुरता पूर्वक मवेशियों को लोड कर बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर थाना ले गयी साथ ही ट्रक चालक जिला नवादा थाना मुफ्फसिल निवासी राजेश कुमार (पिता अलखदेव यादव) एवं उपचालक जिला जमुई थाना चंद्रदीप धर्मपुर निवासी जितेन्द्र कुमार (पिता साधु यादव) हिरासत में ले लिया।वहीं गौशाला संचालक धानेश्वर महतो ने बताया कि 28 बछड़ो के गौशाला में रखा गया है।