गिरिडीह जिला में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी लगातार कर रहे है विभिन्न थाना क्षेत्रों का निरीक्षण।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 14, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने सोमवार की देर रात्रि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था की कमान खुद संभाले दिखे। दरसल सोमवार की देर रात एसपी ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। रात्रि में एसपी को सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेते देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मूड में आ गई। और रात्रि गस्ती एवं जांच अभियान तेज कर दिया। इस दौरान संदिग्ध स्थिति में घूम रहे लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने कहा जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर उनकी पैनी नजर है।
जिसका जायजा वे लगातार लेते रहेंगे। ताकि कानून और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने जिले वासियों से भी सहयोग करने की अपील की। यहाँ यह बता दे कि एसपी लगातार बिना किसी सूचना के जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लेकर दूर-दराज इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़ते हैं। कड़कड़ाती ठंड में एसपी के सड़कों पर निकलने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच जाता है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों में भी भय का माहौल उत्पन्न हो जाता है।इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग भी किया जा रहा था।