नील गाय के मांस के साथ एक गिरफ्तार, कई लोग है फरार।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 14, 2025
0
गावां,शिखर दर्पण संवाददाता।
गावां थाना क्षेत्र के मलहेत पुल के पास नील गाय के मांस के साथ सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे एक व्यक्ति को मोटर साइकिल सहित वन विभाग की टीम और गावां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि कुछ ग्रामीण पांच से छह लोगों को ढीलुआ के तरफत से खदेड़ते हुए गावां की ओर ला रहे थे। इसी दौरान मलहेत पुल पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और बाकी लोग फरार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़ाए व्यक्ति को गावां पुलिस को सौंप दी। बताया गया कि भागने के क्रम में रास्ते में कहीं पर युवक ने मांस की बोरी को फेंक दिया था। पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछ ताछ कि तो बताया कि वह रास्ता में एक जगह पर मांस की बोरी को गिरा दिया है।
जिसके बाद उसके निशानदेही पर नील गाय के मांस से भरे बोरी को पुलिस जब्त कर थाने ले आई। गावां पुलिस ने मंगलवार को मांस के साथ युवक को गावां फॉरेस्ट विभाग को सौंप दिया।कागजी प्रक्रिया के बाद वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति रमेश हंसदा तिसरी के गडकुरा निवासी को जेल भेज दिया गया।इस संबंध में गावां वन प्रक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि नील गाय के मांस के साथ रमेश हंसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में सोनुआ हंसदा, राजन मुर्मू, सवना हंसदा सभी गडकुरा निवासी और कुंवर मरांडी गावां के ढीलूआ निवासी पर वन प्राणी संरक्षण 1972 अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।