Type Here to Get Search Results !

शाश्वत ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग कैंप 09 फरवरी को, महामंत्री के निर्देशन पर प्रचार-प्रसार में जूटी ट्रस्ट की टीम।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सम्मेदशिखरजी में श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 को किया जाऐगा । ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह पहले ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगो को कम्बल वितरण करने के क्रम में यह जानकारी प्राप्त हुई की अपने क्षेत्र में कई वर्षां से कोई दिव्यांग कैंप्म का आयोजन नहीं होने के कारण कई जरूरतमंद आपेक्षित हैं।जिसे ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट इस आयोजन को कर रही है, ट्रस्ट पुरे जिले के सभी दिव्यांग जरूरतमंदो तक पहुंचने का प्रयास करेगी, वह निश्चित कृत्रिम हाथ-पैर से अपने को सक्षमता का अनुभव करेंगे, जो श्रवणहीन है।

वे श्रवणयंत्र के माध्यम् से संसार की चहल-पहल का पूनः अनुभव करेंगे, पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, बैसाखियां, ऑर्थोशूज आदि भी उपलब्ध कराई जायेगी, इस पुनीत कार्य के लिए श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति-झारखण्ड का सहयोग ट्रस्ट को प्राप्त हो रहा है।समिति के संयोजक हरीश दोषी ने बताया की इस सिद्धक्षेत्र में दिव्यांगों की मद्द करना ही हमरे समिति के लिए गर्व की बात है। ट्रस्ट के साथ हम एक अच्छा प्रयास को करने में सफल होंगे। इस योजना के कार्यक्रम ट्रस्ट के प्रबंधक संजीव जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम रूप-रेखा तैयार कर ली गई है, ट्रस्ट की टीम गांव-गांव जा कर प्रचार-प्रसार करेगी फरवरी महा के 5 तारीख तक आवेदन प्राप्त किया जायेगा, 7 तारीख को डॉक्ट्ररो द्वारा अंगों की मापी लिजायेगी, जिसके उपरांत 9 फरवरी को उन्हें कृ.त्रम अंग का लाभ मिलेगा। इस आयोजन के घोषाना के मैके पर ट्रस्ट के मंत्री प्रभात सेठी, समिति के संयोजक हरीश दोषी, संयोजक ओम प्रकाश अग्रवाल, सदस्य मुरारी अग्रवाल, रांची जैन सामाज के अध्यक्ष नरेन्द्र जैन गंगवाल, ट्रस्ट के प्रबंधक संजीव जैन, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटर ए सईदी, नीलम जैन छावड़ा, सशी जैन गंगवाल सहीत कई लोग उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.