बिसनपुर में सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल।
SHIKHAR DARPANFriday, January 17, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर खेताडाबर पुल के पास हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल बिशनपुर से खेताडाबर की ओर जा रहा था कि इसी दौरान खेताडाबर की औऱ से आ रही ट्रैक्टर से बाइक की पुल के समीप जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था की बाइक के परखच्चे उड़ गए । जबकि ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
इस टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक बच्चा बाल बाल बच गया। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों घायलों को आनन-फ़ानन में इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों घायलों में एक की हालत नाजुक है। घटना में क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर और बाइक को जप्त कर थाना ले आया गया है।वही आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।