Type Here to Get Search Results !

सैकड़ों की संख्या में गिरिडीह और गांडेय विधानसभा से शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस के दिन जाए गे लोग।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

न्यू पुलिस लाइन के बगल में कोलीमरांग में चुन्नू अंसारी,नासिर अंसारी,सुरेश तुरी, हबीब, मंजूर, सलीम,सलाउद्दीन,गुलजार,मंजूर,इमईमान,मासूम, लाटो, सिराज,अन्नू,दिलशाद,साकिर, जाकिर,बसीर, रंजन,तौफीक की उपस्थिति में हुई बैठक दर्जनों माले के केडर  16 जनवरी को शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस में भाग  में बगोदर मोटरसाइकिल से निकलेंगे, वही असंगठित मजदूर संगठन के कन्हाई पाण्डेय,नवीन पांडे आदि की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में फैक्ट्री एरिया से बगोदर निकलेंगे जबकि श्री राम पुर से सनातन साहू की अगुवाई में,नौशाद और एकराम की अगुवाई में दर्जनों बगोदर कुछ करेंगे,इधर जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर निशांत भास्कर की अगुवाई में दर्जनों महिला बगोदर कूच करेंगे,मोटर कामगार यूनियन से भी दर्जनों बगोदर जाएंगे,गिरिडीह विधान सभा से दर्जनों क्षेत्र से बगोदर कुछ करेंगे,वही गांडेय से मेहताब अली मिर्जा,मुर्मू जी और शंकर पांडे की अगुवाई में दर्जनों बगोदर जाएंगे।

माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह एक क्रांतिकारी नेता थे,दबे कुचले की आवाज थे,मजदूर,किसान,छात्र के लिए हमेशा हुंकार भरते थे,इस बात का सहन उस समय के सत्ता धारियों को खल गई थी,आंखों की किरकिरी बन गए थे कॉमरेड महेंद्र सिंह जी उनकी हत्या कर दी गई, शहीद महेंद्र सिंह ने हत्यारों के पूछे जाने के बात कि कौन है महेंद्र सिंह बड़ी शान से महेंद्र सिंह ने कहा कि मैं हूं महेंद्र सिंह,शान के साथ ऐसे क्रांतिकारी ने अपनी मौत को स्वीकार किया वह शहीद हुए आज लगभग दो दशक बीत जाने के बाद भी शहीद कॉमरेड जनता के अरमानों में और खेतों और खलिहानों में आज भी जिंदा है,आज भले वो नहीं है किंतु उनके पद चिन्हों पर आज हजारों नेतृत्व कारी चल रहे है,चुनाव में जनता के साथ खड़ा रहने वाले को भले जनता भूलती है किंतु हम माले वाले  सिर्फ चुनावी पार्टी नहीं है,आज भी किसी को हक की आवाज चाहिए तो सिर्फ और सिर्फ लाल झंडा है,शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह को लाल सलाम पेश करते है गिरिडीह की जनता।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.