Type Here to Get Search Results !

आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा गुण्डागर्दी करके गरीब रैयतों की जमीन को लुटा जा रहा है - छक्कन महतो।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

आजसू गिरिडीह जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो ने बुधवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बीते दिनों बाघमारा के खरखरी में आउटसोर्सिंग कम्पनी के अन्याय के विरुद्ध गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने विधिसम्मत तरीके से कार्य करने के लिए कागजी प्रक्रिया एवं वैधानिक प्रावधान को अनुपालन करने को कहा गया था।लेकिन आउटसोर्सिंग कम्पनी के माफियाओं द्वारा गुण्डागर्दी करके गरीब रैयतों की जमीन को लुटा जा रहा था।

इसके खिलाफ स्थानीय सांसद के द्वारा आवाज उठाने पर माफियाओं द्वारा गरीब स्थानीय रैयत के साथ मारपीट, बमबारी और गोलीबारी की गई।इतना तक की आजसू के बाघमारा आवासीय कार्यालय को जला दिया जाता है और सांसद के नाम पर झुठा मुकदमा करने का प्रयास किया जा रहा है।कहा कि इस सरकार में जब पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की कैसे उम्मीद की जा सकती है।झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।अगर गलत तत्वों के खिलाफ पुलिस कडी कार्रवाई नहीं करेगी तो आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन जारी रखेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.