Type Here to Get Search Results !

बगोदर में जननायक महेंद्र सिंह का 20वं शहादत दिवस मनाया गया।

*उमड़ा जनसैलाब, दीपांकर ने कहा जनता के लिए लड़ाई रहेगी जारी।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

बगोदर के भूतपूर्व विधायक महेन्द्र सिंह के 20वे शहादत दिवस के दौरान गुरुवार को  बगोदर में एक बार फिर लाल झंडे का दमखम दिखा। शहादत दिवस पर जननायक कहे जाने वाले महेंद्र सिंह के समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा। आयोजन स्थल से लेकर उनके पैतृक गांव खंभरा लाल झंडे से पता था। और हर समर्थकों के हाथ में लाल झड़ा था। शहादत दिवस कार्यक्रम की शुरुआत उनके गांव से हुआ। जहां माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव मनोज भगत, पूर्व विधायक और उनके बेटे विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव और निरसा विधायक अरूप चटर्जी समेत कई वामपंथी नेताओं ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं गांव से ही समर्थकों का हुजूम सड़को पर उतरा, जो जुलुश की शक्ल में बगोदर मैदान पहुंचा।

इस दौरान शहादत दिवस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर ने कहा कि लाल झंडे के समर्थकों को परेशान होने की जरूरत नहीं। चुनाव हारे, तो जनता का स्नेह नहीं। क्योंकि जनता जानती है कि उनके अधिकार के लिए माले ही लड़ाई लड़ती रही है। महासचिव दीपांकर ने कहा कि बगोदर शुरू से लाल झंडे का गढ़ रहा है और हारना और जितना चुनाव में लगा रहता है। आज हारे है तो कल चुनाव जीतना तय है। लेकिन एक एक कार्यकर्ता जनता के हर निर्णय का सम्मान करे। क्योंकि लोकतंत्र के लिए लड़ाई जारी रखा जाएगा। इधर शहादत दिवस कार्यक्रम को निरसा विधायक अरूप चटर्जी के साथ पूर्व विधायक राजकुमार यादव और बिनोद सिंह समेत कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया। जबकि शहादत दिवस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ा था। और पूरा आयोजन स्थल ही लाल झंडे से पता था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.