जमुआ थाना पुलिस को मंगलवार रात्रि बड़ी सफलता हाथ लगी है गुरुवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया कि मंगलवार रात्रि थाना क्षेत्र के रंगामाटी के इंद्रदेव कुमार वर्मा द्वारा जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को सूचना मिली कि इंद्रदेव कुमार वर्मा के घर में छ लड़कों द्वारा देशी कट्टा के साथ उनके भाई मणिलाल वर्मा को मारने की नियत से हमला कर दिया है।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सहित पदाधिकारी और दल बल के साथ रंगामाटी गांव पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से दो लड़कों रितेश पांडे उम्र 19 वर्ष दूसरा अनिमेष पाण्डेय उम्र 20 वर्ष दोनों ग्राम चुंगलों थाना जमुआ एक देशी कट्टा एवं दो मोटर साइकल के साथ पकड़ा गया।इस संबंध में वादी इंद्रदेव कुमार वर्मा के आवेदन के आधार पर जमुआ थाना कांड संख्या 03/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कांड में बची हुई अभियुक्तों की छापेमारी की जा रही है।