15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का किया गया आयोजन, दिलाया गया शपथ।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 25, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभागार में सभी अधिकारियों, बीएलओ, सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मियों, मीडिया कर्मियों समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाई गई, इसमें बिना किसी भेदभाव और प्रलोभन के स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड का वितरण, जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी की है तथा #Salute to BLO award Campaign के तहत् जिला स्तर पर बी०एल०ओ० को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 का संचालन, विधानसभा निर्वाचन-2024 के सफल संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें भारत के प्रजातांत्रिक जीवन मूल्यों और परम्पराओं के प्रति जागरूक करता है। भारत अपने लोकतंत्र के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ और मजबूत बनाने में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ी है।
उपायुक्त ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर भारत की लोकतांत्रिक परम्परा का हिस्सा बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में एक वोट की भी बड़ी भूमिका होती है, इसलिए सभी नागरिकों को अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग पूरी जिम्मेदारी और निर्भीकता से करना चाहिए। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में अपनी जिम्मेवारी का निर्वाचन करने वाले सभी बीएलओ की सराहना की। उन्होंने मतदान कार्य प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका को अहम बताया।
कहा कि बीएलओ ने पूरी पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यों का निर्माण किया जिससे कि लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2024 सुचारू रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।'' की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हमारे लोकतंत्र की विशालता और विविधता हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे लोकतंत्र की गौरवशाली यात्रा में निर्वाचन आयोग की अहम भूमिका रही है। उन्होंने निष्पक्ष एवं समावेशी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन प्रणाली में कार्यरत सभी कर्मियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी युवा मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को सुदृढ़ और सशक्त बनाने में सभी मतदाताओं का अहम योगदान होता है।
सभी के सहयोग और समन्वय से गिरिडीह जिला ने लोकसभा आम चुनाव और विधानसभा चुनाव 2024 को सुचारू रूप से संपन्न किया। उन्होंने मतदान की प्रक्रिया में पूरी ईमानदारी से कार्य करने वाले बीएलओ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राउंड लेवल पर बीएलओ के द्वारा किए गए कार्यों से इस बार चुनाव में महिलाओं और युवाओं की प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने किया कहा कि वीरों के द्वारा कई कार्यो का निर्माण किया जाता है जिनमें किसी के नाम में त्रुटि, मतदाता सूची में किसी का नाम जोड़ना, सत्यापन आदि कार्य किए जाते हैं। 18 वर्ष के सभी मतदाताओं को वोटर रोल में जोड़ा जाना है। युवा वर्ग (खास कर शहरी क्षेत्र) के भागीदारी पर विशेष ध्यान देना है।
*● युवा मतदाताओं के बीच वितरित किया गया इपिक कार्ड... जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया। #NVD के माध्यम से युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण और मतदाता शपथ दिलाई गई। इसमें प्रतीक के रूप में रिंकु देवी, आंगनबाडी सेविका, मुन्नी किस्कू, आंगनबाडी सेविका, सुमिता देवी, सोनी कुमारी, आबिदा खातून, जयबुन निशा, सरस्वती देवी, सबाना परवीन, सीता हांसदा, सुमित्रा देवी, ममता कुमारी, रेणु देवी, शीला शर्मा, मोहिनी देवी, मीरा देवी, सरिता देवी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी 30 जमुआ विधानसभा विजय सिंह बिरुआ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, रंथु महतो, निर्वाची पदाधिकारी 31 गांडेय विधानसभा, गुलाम समदानी, निर्वाची पदाधिकारी 33 डुमरी, शहजाद परवेज, जिला कोषागार पदाधिकारी, अनंत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सभी कार्यालय प्रधान, प्रधान लिपिक, सभी विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।