पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर मोड़ के पास शनिवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं ।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग के नारायणपुर मोड़ के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जिसके बाद मामले की सूचना पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार को दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल 108 एम्बुलेंस से भेज दिया।इधर घटना में घायल एक व्यकि की पहचान गिरिडीह पुलिस में तैनात जवान के रूप में किया गई है। जिसका नाम सिल्वेस्टर बारला है जो हजारीबाग का रहने वाला है ।