इसरी तुरी टोला सर्विस रोड में 1 अज्ञात व्यक्ति का शव मिला/आशंका ऊंची सीढ़ी से गिरकर हुई होगी मौत।
SHIKHAR DARPANFriday, January 24, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 19 के इसरी तुरी टोला के समीप सर्विस रोड में 1 अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला।शुक्रवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने उक्त शव को देखा तो निमियाघाट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।हालांकि अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की जानकारी तुरी टोला एवं आसपास के कलाली रोड के निवासियों को हुई।जिससे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।लेकिन उक्त शव की पहचान नहीं की जा सकी।इस संबंध में लोगों में चर्चा हो रही थी कि उक्त करीब 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हाई वे के उस पार जाने के लिए एनएचएआई द्वारा बनाए गए ऊंची सीढ़ी से गिरकर हुई होगी।
मृतक के शरीर पर आसमानी रंग का फूल टी शर्ट और ब्लू रंग की जींस थे।जबकि चेहरे पर दाढ़ी कुछ बढ़ी हुई थी।इधर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा 23 जनवरी की देर शाम उक्त व्यक्ति को शराब के नशे में डुमरी में देखा गया था।जबकि रात्रि करीब 9 बजे इसरी बाजार स्थित एलआईसी कार्यालय के पास भी लोगों ने उसे देखा था।जो इधर उधर भटक रहा था और शराब के नशे में था।पुलिस ने शव को उठवाकर थाने ले गई।फिलहाल खबर भेजे जाने तक उक्त शव की शिनाख़्त नहीं की जा सकी थी।पुलिस द्वारा आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी की जा रही थी।