पीरटांड प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दीपावली के शुभ अवसर पर काली पूजा बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।गौरतलब हो की पूरे प्रखंड के कई गाँवो मे पीछले दो दिनो से चल रहे काली पूजा महोत्सव का विसर्जन शनिवार को किया गया।प्रखंड के कर्णपुरा,चिरकी,पोखरना के अलावे कई गांव में काली पूजा का आयोजन किया गया।पूरे प्रखड़ में धूमधाम के साथ काली पूजा मनाया गया।वही कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। शनिवार को हवन पूजन करने के पश्चात मां काली की प्रतिमा का पूरे गांवों मे भ्रमण व शोभायात्रा निकाल कर देर शाम को नदि व तलाबो मे विर्सजन किया गया।