Type Here to Get Search Results !

भाकपा माले ने जारी किया घोषणा पत्र।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

भाकपा माले ने शनिवार को गिरीडीह में पार्टी का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया. पार्टी ने इसमें विकास, स्थानीयता, रोजगार, झारखंडियों के मूल अधिकार, जन अधिकारों के साथ ही झारखंडी हितों पर अपने वादों को जनता के समक्ष रखा। भाकपा-माले पोलित ब्यूरो के सदस्य गिरीडीह जिलासचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने कभी जनहित से समझौता नहीं किया।अलग झारखंड राज्य के लिए काफी संघर्ष किया है।उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी पराजय तय है। झारखंड पर कॉरपोरेट का कब्जा नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा कि वाम नेताओं ने कभी भी जनता के हितों के साथ किसी सरकार या पूंजीपति से समझौता नहीं किया।

माले के विधायक या सांसद या पार्टी के कार्यकर्ता संघर्षों में हमेशा साथ रहे हैं।भाजपा ने झारखंड को इडी, सीबीआइ की प्रक्रियाओं के जाल में बंधक बनाये रखा है।बीजेपी झारखंड को अडानी के हाथों सौंप देना चाहती है। गोड्डा के बाद अब वह हजारीबाग के बड़कागांव के जंगल और गांव को कोल माइंस के जरिये हड़प रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि माले अपना गठबंधन बखूभी निभाया है इतिहास गवाह है।आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा,गठबंधन भी माले के जैसा ही तमाम सीटों के बेहतर कार्य करें एक दोस्ताना अपील है,मौजूद थे। जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर,इंकलाब नौजवान सभा से अखिलेश राज,श्रीरामपुर कमिटी के सनातन साहू,वरिष्ठ माले नेता शंकर पांडे,शहर कमिटी से मजहर अंसारी चुन्नू,एकराम अंसारी  आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.