चिरकी में सड़क दुर्घटना में दो युवक गम्भीर रूप से घायल।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 02, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर चरकी की और से मधुबन की और जा रहे थे। इसी दरमियान चरकी पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को चकमा देकर निकला,तभी मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक अभियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही गिर गए।जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँची और स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो युवक को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घायल युवक की पहचान मधुबन पंचायत के जयनगर निवासी संभु राय एवं अनिल राय के रूप में किया गया है।