गिरिडीह जिले के शहरी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापा पड़ी है।विभाग की करवाई अहले सुबह से ही शुरू हो गई।करीब आधा दर्जन गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी गिरिडीह के शहरी क्षेत्र पहुंचे और कारवाई शुरू कर दी। अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर जवान भी छापामारी में शामिल है।सूत्रों की माने तो यह कारवाई आर्यन इंडस्ट्रीज के मालिक मिंटू बरनवाल के न्यू बरगंडा आवास और शैलपुत्री स्टील फैक्ट्री के मालिक राकेश बरनवाल की फैक्ट्री और आवास में फिलहाल चल रही है।