Type Here to Get Search Results !

झंडा मैदान से रन फॉर डेमोक्रेसी/रन फॉर वोट का आयोजन किया गया।

*रन फॉर डेमोक्रेसी का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

विधानसभा चुनाव के निमित्त जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप एक्टिविटी के तहत व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सकें। इसी क्रम में आज झंडा मैदान से रन फॉर डेमोक्रेसी/रन फॉर वोट का आयोजन किया गया। झंडा मैदान में आयोजित रन फॉर डेमोक्रेसी का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रन फॉर डेमोक्रेसी में शामिल सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई तथा मतदान के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान सबका अधिकार है और हम सबको लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वीप एक्टिविटी के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों/कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में भी व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित किया जा सकें और उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाय।

इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार दिन भर मतदान रखा गया है। साथ ही मतदान का समय सुबह 07:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस बार दिन भर मतदान के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए आप सभी अपने घरों से बाहर निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपका एक वोट अमूल्य है और मजबूत लोकतंत्र में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करता है, इसलिए अपने मताधिकार को व्यर्थ न करें, उसका उपयोग देश के लिए जरूर करें। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में स्वीप कार्यक्रम के तहत आर्ट एंड कल्चर, फूड फेस्टिवल, आदिवासी परिधान, इको टूरिज्म, एडवेंचर एक्टिविटी समेत कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे कि मतदाता प्रतिशत मजबूत हो। इसके अलावा रन फॉर डेमोक्रेसी को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग स्नेह कश्यप ने कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन, सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों, स्वीप कोषांग की टीम, सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि समेत सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। पूरे परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायें। साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चों और जवानों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने अपने विचार प्रकट किए। सभी ने इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही तथा अन्य को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। मौके पर उपरोक्त के आलावा उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, प्रभारी पदाधिकारी/सहयोगी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, स्वीप कोषांग की पूरी टीम, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, बच्चें, आईआरबी के जवान समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.