Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 4 गैरजमानतीय वारंटी को किया गया गिरफ्तार।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के गैरजमानतीय वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसी दौरान तीसरी थाना कांड संख्या 63/2013 के गैरजमानतीय वारंटी गिरजा राम पिता स्वर्गीय बलदेव राम ग्राम चंदली खिरकिया मोर थाना तीसरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।जबकि शुक्रवार को समकालीन अभियान चला कर न्यायालय का जी0 आर0 स०- 2675/2014 के गैरजमानतीय वारंटी प्रमोद राम पिता काली राम ग्राम सोहागढ़ थाना जमुआ को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।साथ ही न्यायालय का CC No – 1307/17 के गैरजमानतीय वारंटी डेगलाल सिंह उर्फ कैलाश सिंह पिता समन सिंह उर्फ झमन ग्राम कुलोडीह थाना सरिया जिला गिरिडीह तथा जी0 आर0 स०- 2516/16 के गैरजमानतीय वारंटी इरशाद अंसारी पिता मोहम्मद लायक साकीन बरवाडीह टोला हरकटवा थाना सरिया को भी विधिवत्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.