स्वीप कार्यक्रम के तहत अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ में रक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 26, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, गिरिडीह के तत्वाधान में अनुमंडल परिसर खोरीमहुआ में रक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुमंडल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 22 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर में वरीय अधिकारियों समेत कई अधिकारियों/प्रेस प्रतिनिधियों व कर्मचारियों व आमजनों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर खोरीमहुया अनुमंडल पदाधिकारी,खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय के अधिकारी समेत स्वीप कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
अनुमंडल परिसर में रक्तदान शिविर के साथ साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान व सेल्फी पॉइंट का भी आयोजन किया गया। जहां कई मतदाताओं ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और अपनी सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान सभी लोगों ने एक सुर में लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की बात कही। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन के द्वारा सभी मतदाताओं को निर्वाचन प्रणाली, मतदान के महत्व और मतदान तिथि सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी तथा सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। सभी ने एक सुर में नारे लगाए "20 नवंबर को वोट करेंगे देश के लिए"। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी अधिकारियों/कर्मियों/आम लोगों ने नैतिक मतदान की शपथ ली।