Type Here to Get Search Results !

बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाशपुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता। 

बाइक चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन खोरिमहुआ के एस डी पी ओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शनिवार को किया।इस बाबत हीरोडीह थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर एस डी पी ओ ने जानकारी देते हुए कहा कि दिनाक 18-19.10.24 को रात्रि को हिरोडीह थाना अंतर्गत धुरैता मोड़ स्थित मो० अनवर हुसैन पिता स्वा० हबीब नियां ग्राम जरीडीह थाना हिरोडीह का दुकान से बुलेट गाड़ी रजि० सं० JH15U-2885 को अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा चोरी किया गया था ।जिसके संबंध में  मो० अनवर हुसैन पिता स्य० हबीब मियां ग्राम जरीडीह थाना हिरोडीह जिला गिरिडीह के लिखित आवेदन के आधार पर हिरोडीह थाना कांड सं0 131/24, दिनांक-18.10.2024, धारा-303 (2) भा०न्यासं) के अंतर्गत अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध प्रतिवेदित किया गया था।

कांड दर्ज करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय गिरिडीह के आदेशानुसार कांड का त्वरित उद्भेदन हेतु राजेन्द्र प्रसाद , अनु०पु०पदा० खोरीमहुआ के द्वारा रोहित कुमार पु०नि० जमुआ अंचल के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनिकी सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त (1) राहुल कुमार दास पिता पुना दास साकिन शीतलपुर थाना मुफ्फसिल (2) आशीष कुमार पिता रवि साव साकिन महेशलुड़ी थाना मुफ्फसिल (3) तुलसी कुमार दास उर्फ छोटु दास पिता कमल दास उम्र 20 वर्ष कोबड़ी थाना मुफ्फसिल तीनो जिला गिरिडीह को गिरफ्तार किया गया तथा राहुल कुमार दास पिता पुना दास साकिन शीतलपुर थाना मुफ्फसिल जिला गिरिडीह के निशानदेही पर बुलेट गाड़ी रजि० सं० JH15U-2885 को बरामद किया गया साथ ही उक्त अभियुक्त के द्वारा धनवार थाना देवरी थाना, हिरोडीह थाना के कई कांडों में चोरी गये मोटसाईकिल एवं गृहभेदन में अपनी संलता स्वीकार किये है।

कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।उन्होंने कहा कि कांड में चोरी गये बुलेट गाड़ी रजि० सं० JH15U-288 ग्लैम्बर गाड़ी जिसका नं0 JH11AB-3148 को बरामद किया गया तथा उक्त गाड़ी से संबंधित इन अभियुक्तों से वैध कागजात की मांग किये जाने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये तथा बोले कि यह गाड़ी चोरी का है जो हमलोगों को भोला सिंह के द्वारा दिया गया है।गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० रोहित कुमार, जमुआ अंचल.पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कु० अग्रवाल,थाना प्रभारी, हिरोडीह। 3. पु०अ०नि० मणिकांत कुमार, थाना प्रभारी, जमुआ।पु०अ०नि० सतेन्द्र पाल, थाना प्रभारी, धनवार. पु०अ०नि० अभिषेक महतो, हिरोडीह थाना।पु० अ०नि० जीतमोहन स्यांसी, हिरोडीह थानपु० अ०नि० तेजबली राम, हिरोडीह पु०अ०नि० बिरेन्द्र तिवारी, हिरोडीह .आ0-1048 रोहन कुमार, हिरोडीह थाना।आ0-639 राजेश कुा० चौथरी हिरोडीह थाना ने टीम में बहुत ही सतर्कता एवं टीम भावना से कार्य कर अपराधियों को दबोचने एवं कांड का उद्भेदन करने में कामयाबी पाई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.