जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की छापामारी में भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ एवं दो ट्रैक्टर को किया गया जप्त।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 26, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार एवं ट्रेक्टर द्वारा अवैध तरीके से बालू के परिचालन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान तिसरी थाना अंतर्गत ग्राम बस्तीकुरा से 50 की0ग्रा0 अवैध जावा महुआ एवं 10 लीटर महुआ शराब बरामद कर विनिष्ट करते हुए कार्रवाई प्रशासन की और से की जा रही है।
जबकि देवरी थाना अंतर्गत ग्राम खजाटोल में 50 की0ग्रा0 अवैध जावा महुआ एवं 40 लीटर महुआ शराब को जप्त कर विनष्ट किया गया।साथ ही बेंगाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बधियाबाद से 27 केन बियर जप्त किया गया । उपरोक्त सम्बंध में अग्रिम कारवाई कि जा रही है।इसके अलावे अहिल्यापूर थाना अंतर्गत ग्राम नावाडीह में एक घर से करीब 20किलो महुआ एवं 30 लीटर चुलाई शराब जब्त कर विनिष्ट किया गया। इसके अलावे निमियाघाट थाना अंतर्गत हेठनगर जीटी रोड पर चेकिंग के क्रम में 2 अवैध बालू लदा बिना नम्बर के ट्रैक्टर को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया।जिसके बाद अग्रतर करवाई की जा रही है।