झामुमो प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी ने किया नामांकन।
SHIKHAR DARPANMonday, October 28, 2024
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी शहजाद परवेज के समक्ष नामांकन दाखिल किया।इस उपरान्त पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि डुमरी विधानसभा में मेरे किए गए कामों का परिणाम स्वरूप मुझे जीत दिलाएगी साथ ही कुछ अधुरे कामों को पुरा करने के लिए मैं हमेशा तत्परता रही हूं और हमेशा ही रहूंगी।किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था के लिए कोनार नहर परियोजना के लिए स्वीकृति मिल चुकी है।वहीं लोकतान्त्रिक पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अब्दुल मोबिन रिजवी ने कहा कि राज्य बने 24 साल हो गया लेकिन जो विकास कार्य होना चाहिए वह नहीं हुआ है।कहा कि इन चौबीस सालों में 13 मुख्यमंत्री बनना यह दर्शाता है कि राज्य की सत्ता में काबिज रहने वाले दलों ने राज्य को लेकर कभी भी संवेदनशील नहीं रही।