बेबी देवी के नामांकन सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुँचे।
SHIKHAR DARPANMonday, October 28, 2024
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
आइएनडीआइए गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में सोमवार को केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित नामांकन सभा में झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज आपके बीच वोट मांगने आए हुए हैं।इन पांचों सालों में बहुत उतार चढ़ाव हुआ है।पहले हम किस तरह दिखते हैं अभी हमारी हालत कैसे हो गई है।मेरे कार्यकाल में कोरोना काल में दो दो मंत्रियों को खोया है।हाजी हुसैन एवं जगरनाथ दा को खोया हैं जो भरपाई कभी नहीं हो सकती है।आज हमने मैया बहनों को मैया सम्मान योजना के तहत पैसा आप सबके खाते में गया है।जिसे बढ़ा कर 25 सौ रूपए कर दिया गया है।ये डुमरी विधानसभा जगरनाथ बाबू का कर्म भूमि है।
इस भूमि को सींचने में कोई कसर नहीं छोड़ा था।आज आप सब भी वोट देकर झामुमो की सरकार बनाइए और हमारी हाथों को मजबूत कीजिए। श्री सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को 2 लाख का कर्ज माफ किया है।बिजली बिल माफ किया वहीं 200 यूनिट बिजली फ्री किया है जो आज तक किसी ने नहीं किया।जबकि मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मैया सम्मान योजना की राशि जो आपके खाते में गई है वह आपकी सम्मान के लिए दिया गया है। ये सम्मान योजना मेरे पति स्वर्गीय जगरनाथ बाबू का वचन था।जिसे मैंने पुरा किया ओर भविष्य में पुरा करूंगा।हम सभी ग्रामीण जनता को अपना भाई बहन बेटा बेटी समझ कर काम करता हूं और करता रहूंगा।जिस तरह से मैंने आपको सम्मान दिया है उसी तरह से मैं हाथ जोड़कर आप सब से सम्मान की अपील करती हूं मुझे तीर धनुष में 20 नवंबर को वंटन दबाकर विजयी बनावें।