वन विभाग की बड़ी कार्यवाही तीन अवैध आरा मिलों को किया ध्वस्त।
SHIKHAR DARPANMonday, October 28, 2024
0
बिरनी,शिखर दर्पण संवाददाता।
बिरनी प्रखंड के सोमवार को वन विभाग गिरिडीह एवं धनबाद के संयुक्त टीम ने अलग अलग जगहों में छापामारी किया है।।जिसमें पेशम, सुईयाडीह और चरगो में छापामारी कर अवैध रूप से संचालित तीन अवैध आरा मिलों को दो जेसीबी मशीनों की मदद से उखाड़ कर दर्जनों ट्रैक्टरों में भरकर अपने साथ ले गए।।इस बीच जिला वन अधिकारी पश्चिम भाग अंकित सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पेशम और सुईयाडीह समेत कई गांवों में अवैध आरा मिल संचालित है जिसके बाद वन विभाग गिरिडीह एवं धनबाद की संयुक्त टीम जिसमें बेंगाबाद, गिरिडीह, जमुआ के लगभग 50 वनरक्षियों के अलावे महिला वनरक्षी भी शामिल थी के साथ छापेमारी की गई है।इस दौरान सैकड़ों क्विंटल लकड़ियों के साथ-साथ आरा मिल उपकरणों को जब्त किया गया है।