जन संपर्क अभियान में भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने की अपने पक्ष में मतदान की अपील।
SHIKHAR DARPANMonday, October 28, 2024
0
बगोदर,शिखर दर्पण संवाददाता।
बगोदर प्रखंड के ग्राम पोचरी में जन संपर्क अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक श्री नागेंद्र महतो ने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।श्री महतो ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा लक्ष्य विकास, समर्पण और सेवा है। हम चाहते हैं कि बगोदर का हर व्यक्ति विकास की इस यात्रा का हिस्सा बने। आपका वोट हमारी शक्ति है, और हम मिलकर अपने क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।इस कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भी श्री महतो के समर्थन में अपने विचार रखे और भाजपा को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।भाजपा का जन संपर्क अभियान जारी रहेगा, ताकि हर नागरिक तक अपनी बात पहुंचाई जा सके और विकास के इस सफर में सभी को जोड़ा जा सके। इस अवसर पर मुखिया टेकलाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार,कंचन देवी, जितेंद्र सिंह,जिबलाल महतो,प्रयाग महतो कार्तिक मंडल,रोहित महतो, सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद।