जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु समाहरणालय परिसर से निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता को लेकर एलईडी वैन को किया रवाना।
SHIKHAR DARPANFriday, October 25, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त गिरिडीह जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक जन जागरूकता को लेकर आज समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एलईडी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है, साथ ही साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत लो पर्सेंटेज वाले बूथ को चिन्हित कर वहां व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावा मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज डिजिटल वैन को रवाना किया गया है, जो लो पर्सेंटेज वाले बूथ, गांव, कस्बों, टोलों में जाकर लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करेगा। खासकर वैसे बूथों में जहां पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है। इस दौरान आमजनों को मतदान तिथि 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने सी विजिल ऐप, सुविधा ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप आदि की भी जानकारी दी। इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वीप कोषांग की टीम, मीडिया कोषांग की टीम, निर्वाचन शाखा के अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।